Rajesh Khanna standing with Dimple Kapadia and Akshay Kumar (3 Days ago from His Death)
राजेश खन्ना ने डिंपल से 1973 में शादी की थी और 1984 में वे अलग हो गए थे.
राजेश खन्ना बीते एक अप्रैल से स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानियों का सामना कर रहे थे. इस साल अप्रैल में भी उन्हें कमजोरी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तब उन्हें तीन या चार दिनों में घर भेज दिया गया था.
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने चार दशकों के लम्बे करियर में 'अराधना', 'सफर', 'कटी पतंग' और 'आनंद' जैसी फिल्मों में काम किया.
No comments:
Post a Comment